-राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय बालक अंडर -19 फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
देहरादून: जिला खेल कार्यालय की ओर से राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय बालक अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून, पौड़ी, देहरादून व रुद्रप्रयाग ने जीत से आगाज किया।
सोमवार से पवेलियन ग्राउंड में शुरू हुई प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक खेल एसके। सार्की ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया। पहला मैच स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून वा टिहरी के बीच खेला गया। खेल के 15वें मिनट में स्पोर्ट्स हॉस्टल के फॉरवर्ड संदेश आले ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 25वें मिनट में सिद्धार्थ रावत ने गोल दागते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। 40वें मिनट में एक बार सिद्धार्थ ने गोल करते हुए स्पोर्ट्स हॉस्टल को 3-0 से जीत दिला दी। दूसरा मैच पौड़ी और स्पोर्ट्स हॉस्टल नैनीताल के बीच खेला गया। 16वें मिनट में पौड़ी के फॉरवर्ड लकी ने गोल दागकर टीम को 1-0 से जीत दिला दी। तीसरे मैच देहरादून ने उत्तरकाशी को 5- 0 एकतरफा हराया। देहरादून के लिए सिद्धार्थ थापा ने 12वें वा 30वें, कुणाल ने 24वें, उत्कर्ष ने 35वें और 37वें मिनट में गोल किए। इसके अलावा चंपावत ने उधमसिंह नगर को 1-0, रुद्रप्रयाग ने बागेश्वर को 6-0 और टिहरी ने अल्मोड़ा को 4-1 से हराया।
इस दौरान उप क्रीड़ाधिकारी रविंद्र भंडारी, सहायक कोच प्रदीप सिंह, माधुरी ज्याला, अवतार सिंह, पदम बहादुर गुरुंग, कविता रावत, मीनाक्षी रानाकोटी, रविंद्र पाल सिंह मेहता, दीपक कुमार, सुनील कुमार, शुभम बिष्ट, सतीश कुलाश्री, पुष्कर सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।