देहरादून: उत्तराखंड की बेटियों ने कमल करते हुए सीनियर वूमेंस टी-20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को एक विकेट से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 146 रन बनाए। प्रगति सिंह ने 53, तानिया सपना भाटिया ने 28, अमनजोत कौर ने 31 वा कनिका आहूजा ने 17 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए अमीषा ने दो, मानसी जोशी वा एकता बिष्ट ने एक-एक विकेट हासिल किया। 147 रन के लक्ष्य को उत्तराखंड ने 19.5 ओवर में नौ विकेट खोकर हासिल कर लिया। जासिया अख्तर ने 47, पूनम राउत ने 43 वा मानसी जोशी ने नाबाद 18 रन की पारी खेली। पंजाब के लिए नीलम बिष्ट v कनिका आहूजा ने दो-दो विकेट चटकाए।