चमोली: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में वृहस्पतिवार को आगामी छात्रसंघ चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही महाविद्यालय में आचार संहिता लागू हो गई है। छात्रसंघ अधिसूचना की घोषणा करते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि इस बार विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव एवं कोषाध्यक्ष सहित कुल छः पदों पर प्रत्यक्ष मतदान द्वारा चुनाव किया जाएगा।
छात्रसंघ निर्वाचन अधिकारी डॉ जगमोहन नेगी ने कहा कि 04 नवंबर को छात्रसंघ के विभिन्न पदों हेतु नामांकन एवं 07 नवंबर को मतदान किया जाएगा और उसी दिन मतगणना कर चुनाव परिणाम जारी किए जायेंगे एवं निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण भी आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ मनीष डंगवाल, डॉ. गिरधर जोशी, डाॅ. दिनेश सती, डाॅ. अरविंद भट्ट, डाॅ अखिल चमोली, डॉ रमन बहुगुणा, डॉ अभय कुमार,डॉ ममता सवाल, डॉ वंदना लोहनी, योगेंद्र लिंगवाल आदि उपस्थित रहे।