उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनस्पोर्ट्स

जनपद चमोली में खेल महाकुंभ का आगाज 15 नवम्बर से होगा

चमोली: जनपद चमोली में खेल महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। जिला युवा कल्याण अधिकारी एस नयाल ने बताया कि खेल महाकुंभ के अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तर पर 15 नवंबर तक, विकासखंड स्तर पर 16 से 30 नवंबर तक, जनपद स्तर पर 1 से 15 दिसंबर तक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने की तिथि निर्धारित की गई है। खेल महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक कहा कि खेल महाकुंभ के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पूरा करने के निर्देश दिए। जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी ने बताया कि खेल कुम्भ में विभिन्न स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। खेल महाकुंभ में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। जिसमें न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम पुरस्कार 300, द्वितीय पुरस्कार 200 तथा तृतीय पुरस्कार 150 रुपये नगद होगा। ब्लाक स्तर पर प्रथम पुरस्कार 500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 400 तथा तृतीय पुरस्कार 300 रुपये निर्धारित है। जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार 800 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 600 तथा तृतीय पुरस्कार 400 रुपये हैं और राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 1500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1000 तथा तृतीय पुरस्कार 700 रुपये निर्धारित हैं। खेल महाकुंभ को संपन्न कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. एलएन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमोद शाह, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, सहित ब्लाक स्तर से शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
10:23