देहरादून: अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सचिवालय वॉरियर्स, सचिवालय डेंजर्स ने अपने- अपने मैच जीते।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड में बुधवार को सचिवालय वॉरियर्स वा लायंस के बीच पहला मैच खेला गया। सचिवालय वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 176 रन बनाए। पवन असवाल ने 62 वा जितेंद्र ने 36 रन की पारी खेली। लायंस के लिए संदीप वा प्रमोद ने दो-दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय लायंस की टीम निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। दीपक कुमार ने नाबाद 60 वा मनीष ने 33 रन बनाए। वॉरियर्स के लिए जितेंद्र ने तीन विकेट चटकाए। दीपक कुमार को फाइटर ऑफ द मैच और जितेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच सचिवालय डेंजर्स वा राइजिंग के बीच खेला गया। सचिवालय डेंजर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 207 रन बनाए। मनोज भट्ट ने 68 वा अरविंद राणा ने 65 रन बनाए। राइजिंग के शुभम ने चार। विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय राइजिंग की टीम 13.5 ओवर में 97 रन पर सिमट गई। शैलेंद्र ने सर्वाधिक 23 रन का योगदान दिया। डेंजर्स के लिए अरविंद राणा ने तीन विकेट झटके। शुभम को फाइटर ऑफ द मैच और अरविंद राणा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।