उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनस्पोर्ट्स

राज्य स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य आगाज

  • गोला, चक्का फेंक और त्रिकूद में दून के साहिब ने जीता स्वर्ण पदक

देहरादून: विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता बालक अंडर-17 वर्ग की चक्का फेंक व गोला फेंक स्पर्धा में देहरादून के साहिब ने स्वर्ण पदक जीता।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक पर शनिवार को प्रतियोगिता का भव्य आगाज हो गया। मुख्य अतिथि विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने ध्वजारोहण कर व मार्चपास्ट की सलामी लेकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रियांशु कुमार ने मशल प्रज्ज्वलित कर शपथ दिलाई। 13 जनपदों की टीमों व एनसीसी कैडेटों ने बैंड की धुन पर लयबद्ध तरीके से मार्चपास्ट किया। पहले दिन विभिन्न स्पर्धाएं हुई। बालक अंडर-17 वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में स्पोर्ट्स कॉलेज के अभिषेक ने प्रथम व आदर्श ने द्वितीय स्थान हासिल किया। गोला फेंक स्पर्धा में देहरादून के साहिब ने पहला व अल्मोड़ा के गौरव बिष्ट ने दूसरा स्थान कब्जाया।

चक्का फेंक स्पर्धा में देहरादून के साहिब पहले व पिथौरागढ़ के शुभम द्वितीय स्थान पर रहे। त्रिकूद में भी दून के साहिब ने प्रथम व अल्मोड़ा के गौरव बिष्ट ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 800 मीटर दौड़ में स्पोर्ट्स कॉलेज के सूरज सिंह व अक्षय क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में ऊधमसिंह नगर की सुहानी ने प्रथम व पौड़ी की रीता ने द्वितीय स्थान कब्जाया। बालक अंडर-19 वर्ग की त्रिकूद में अल्मोड़ा के चंद्रप्रकाश ने प्रथम व दून के अंकित ने द्वितीय स्थान हासिल किया। ऊंची कूद में ऊधमसिंह नगर के अर्जुन ने पहला व अल्मोड़ा के कुलदीप ने द्वितीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में बागेश्वर की हेमा पहले व टिहरी की दिव्यांशी दूसरे स्थान पर रही। 3000 मीटर दौड़ में देहरादून के प्रियांशु ने प्रथम व मयंक राठौर ने द्वितीय स्थान कब्जाया।

बालिका वर्ग में ऊधमसिंह नगर की मोनिका प्रथम व चंपावत की दिव्या चौधरी द्वितीय स्थान पर रही। बालिका अंडर-14 वर्ग की गोला फेंक स्पर्धा में नैनीताल की भूमिका व देहरादून की तनीषा और बालक वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज के हितेश व हरिद्वार के रिंकू ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान हासिल किया। इस दौरान जीआईसी राजपुर रोड की छात्राओं ने लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप कुमार रावत, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली, राज्य खेल समन्वयक आनंद सिंह चौहान, चंद्रकिशोर नौटियाल, जिला समन्वयक रविंद्र सिंह रावत, त्रिभुवन सिंह बिष्ट, सैमुअल चंद्रा, मीडिया प्रभारी जगदीश सिंह चौहान, नागेंद्र पुरोहित, मुकेश नेगी, उर्मिला राणा, जयपाल नकोटी, अरविंद सुयाल, अफ्शा जबी, नरगिस इरफान, रवि रावत, अजय नैथानी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!