देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई की ओर से बृहस्पतिवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से 07 नवम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए श्री गुरू राम राय पीजी कॉलेज देहरादून में प्रत्याशियों की घोषणा की गई अध्यक्ष पद पर प्रबल उनियाल उपाध्यक्ष पद पर आयुष कांडपाल विश्विद्यालय प्रतिनिधि पद पर करन कोषाध्यक्ष पद पर पल्लवी को अधिकृत घोषित किया गया है
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि एनएसयूआई पूरे प्रदेश में दम खम के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है प्रदेश सरकार के खिलाफ छात्र एवं युवाओ में आक्रोश है जिसके परिणाम केंद्रीय विश्वविद्यालय हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल में हुए छात्रसंघ चुनाव में देखने को मिला जहां विद्यार्थी परिषद का सुफड़ा साफ किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रकाश नेगी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक डोबरियाल,आनंद कुमार,हरजोत सिंह,संग्राम सिंह,कुणाल कम्बोज,इकरा, ऋषभ रावत इकल्स आंसर आदि छात्र मौजूद थे।