देहरादून: तृतीय खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के मास्टर्स खिलाड़ी भी दमखम दिखाते नजर आएंगे। इन खेलों का आयोजन 15 से 17 दिसम्बर तक सीडब्ल्यूजी विलेज, अक्षरधाम दिल्ली में किया जाएगा।
बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव विरेंद्र सिंह रावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया के महासचिव शैलेंद्र सिंह का पत्र मिला है। बताया कि इन खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ी 30 प्लस, 40 प्लस, 50 प्लस व 60 प्लस आयु वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। उत्तराखंड की टीमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, शूटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस व वॉलीबॉल में भाग लेंगी। बताया कि पिछले साल उत्तराखंड की टीम ने एथलेटिक्स, फुटबॉल में पदक जीते थे। बताया कि खेलों में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ी 20 नवम्बर तक इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित डीएफए कार्यालय में पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद ट्रायल के आधार पर टीमों का चयन किया जाएगा। इस दौरान स्टेट मैनेजर विनेश राणा, संजय गुसाईं, वीरेंद्र प्रसाद रतूड़ी, सुनील गुरुंग, राहुल बिजल्वाण, दिलबर सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।