मास्टर्स कप इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप
देहरादून: मास्टर्स कप इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप में डीसीए प्रेसीडेंट इलेवन ने पुलिस मॉडर्न स्कूल को 30 रन से हराया। दूसरे मैच में टाइम्स वर्ल्ड स्कूल ने माउंट फोर्ट एकेडमी को पांच विकेट से शिकस्त दी। सोमवार को दून स्ट्राइकर्स ग्राउंड में डीसीए प्रेसीडेंट इलेवन व पुलिस मॉडर्न स्कूल के बीच मैच खेला गया। डीसीए प्रेसीडेंट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 148 रन बनाए। अथर्व पाल ने 38 रन की पारी खेली। पुलिस मॉडर्न स्कूल के अनीश बिष्ट व अंश असवाल ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस मॉडर्न स्कूल की टीम 19.1 ओवर में 118 रन बनाकर आउट हो गई। भव्यांश नेगी ने सर्वाधिक 51 रन का योगदान दिया। डीसीए प्रेसीडेंट इलेवन के लिए अविरल मिश्रा ने तीन विकेट हासिल किए। उधर, रामराम क्रिकेट एकेडमी में माउंट फोर्ट एकेडमी व टाइम्स वर्ल्ड स्कूल के बीच मैच खेला गया। पहले खेलने उतरी माउंट फोर्ट एकेडमी की टीम 15. 1 ओवर में 48 रन पर सिमट गई। आकिब ने सर्वाधिक 15 रन का योगदान दिया। टाइम्स वर्ल्ड स्कूल के लिए शांतनु वर्मा व तेजस्व ने तीन-तीन विकेट झटके। जवाब में टाइम्स वर्ल्ड स्कूल ने 6.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रजीत कुमार ने 13 व शांतनु वर्मा ने 10 रन बनाए। माउंट फोर्ट एकेडमी के ध्रुव रावत ने तीन विकेट हासिल किए।