देहरादून: सुब्रतो कप अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम फाइनल में इतिहास दोहराने से चूक गई। फाइनल में चंडीगढ़ ने उत्तराखंड की एमेनिटी पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर की टीम को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराकर 53 वर्ष बाद उत्तराखंड को खिताब दिलाने का सपना तोड़ा दिया। बता दें, कि दून के गोरखा मिलिट्री स्कूल के बाद सुब्रतो कप के फाइनल पहुंचने वाली एमेनिटी पब्लिक स्कूल पहली टीम है। नई दिल्ली में सोमवार को फाइनल में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखया। निर्धारित समय तक स्कोर 0-0 था। अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें गोल करने में सफल नहीं हो सकी। पेनल्टी शूटआउट में किस्मत ने एमेनिटी स्कूल का साथ नहीं दिया। गौरतलब है कि दून के गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज ने 1964 व 65 में दो बार सुब्रतो कप जीता था। जबकि, 1961 व 1970 में टीम उपविजेता रही थी। एमेनिटी स्कूल 1970 के बाद सुब्रतो कप के फाइनल में पहुंचने वाली उत्तराखंड की पहली टीम थी।