देहरादून। रायपुर के मेरी माटी मेरा देश एवं विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव में लोकगीत व एंकाकी प्रतियोगिता में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ने प्रथम स्थान हासिल किया।
शुक्रवार को ननूरखेड़ा स्थित युवा कल्याण निदेशालय के बहुद्देश्यीय हॉल में मुख्य अतिथि विधायक बृजभूषण गैरोला ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विकासखंड के तहत 35 ग्राम पंचायतों से मिट्टी, चावल एकत्रित कर लाए गए कलशों के साथ मुख्य अतिथि व खंड विकास अधिकारी रायपुर अपर्णा बहुगुणा के नेतृत्व में आईटीबीपी सीमाद्वार की टुकड़ी, स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के आश्रितों, युवक-महिला मंगल दल, सांस्कृतिक दलों, छात्रों और जनप्रतिनिधियों ने कलश यात्रा निकाली। साथ ही, एक बड़े कलश को राज्य स्तरीय पर विकासखंड के प्रतिभाग के लिए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया गया। इसके बाद युवा महोत्सव में महिला मंगल दल सौडा सरोली ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। लोकगीत में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, लोकनृत्य में नटराज एकेडमी और एकांकी प्रतियोगिता में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ने बाजी मारी। समापन पर खंड विकास अधिकारी अपर्णा बहुगुणा ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन सहायक खंड विकास अधिकारी मोहन लाल रतूड़ी ने किया। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी मनोज कापड़ी, सहायक खंड विकास अधिकारी ललित मोहन जोशी, गीतांजलि रावत, सुरेंद्र सिंह कार्की, चंद्र दत्त सुयाल, पूनम सती, कन्नू पाठक आदि मौजूद रहे।