
देहरादून। द्वितीय मास्टर्स कप इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप में इंडियन पब्लिक स्कूल ने पुलिस मॉडर्न स्कूल को पांच विकेट से हराया। दूसरे मैच में मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल ने केवि एफआरआई को 116 रन से करारी शिकस्त दी।
गुरुवार को रामराज क्रिकेट ग्राउंड में पुलिस मॉडर्न स्कूल व इंडियन पब्लिक स्कूल के बीच मैच खेला। पुलिस मॉडर्न स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 104 रन बनाए। अंश सेमवाल ने सर्वाधिक 24 रन का योगदान दिया। इंडियन पब्लिक स्कूल के लिए अंश असवाल ने तीन, राहुल यादव व नित्यानंद ने दो दो विकेट चटकाए। जवाब में इंडियन पब्लिक स्कूल ने 18.5 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राज वर्धन पांडे ने 31 व राहुल यादव ने 23 रन बनाए।
जीएसआर एकेडमी में खेले गए मैच में मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 155 रन बनाए। हर्षित पांडे ने 40, समर्थ यादव ने 32 और अंश बडोनी ने 30 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केवि एफआरआई की टीम 11.2 ओवर में मात्र 39 रन पर सिमट गई। मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल के लिए वैभव ने तीन विकेट हासिल किए।

