लोकगीत और लोक नृत्य में कारबारी रहा अव्वल

देहरादून: युवा कल्याण विभाग की ओर से विकासखंड सहसपुर में मेरी माटी मेरा देश व विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें लोकगीत व लोकनृत्य में कारबारी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर ने उद्घाटन किया। कार्यक्रमें शहीदों का सम्मान करते हुए अमृत कलश यात्रा निकाली गई । युवा महोत्सव में सहसपुर विकासखंड की ग्राम पंचायतों ने लोकगीत लोक नृत्य व एकांकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। लोकगीत में कारबारी ने प्रथम व बलूनी पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। लोक नृत्य में कारबारी पहले व सहसपुर दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा एकांकी में ढाकी ने बाजी मारी। समापन पर खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापी, क्षेत्रीय युवक समिति के अध्यख राजीव रावत, महिला संगठिका पार्वती चौहान, राकेश, दीपक, मनोज, अनुज, अरशद आदि मौजूद रहे।

