इजरायल-हमास की जंग में हिजबुल्लाह भी कूदा

तेल अवीव: फिलीस्तीन के आतंकी गुट हमास के हमले के बाद इजरायल से छिड़ी जंग में लेबनान के शक्तिशाली सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह की भी एंट्री हो गई है। हिजबुल्लाह ने रविवार को दक्षिणी लेबनान इलाके से इजरायल पर मोर्टर और गोले दागे। हमास और हिजबुल्लाह के इन हमलों से इजरायल में अब तक 600 नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 2000 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा 750 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसके जवाब में इजरायल ने भी अपनी तोपों का मुंह हमास और हिजबुल्लाह के ठिकानों की ओर मोड़ दिया है। इजराइल के एक अधिकारी ने बताया कि सेना ने 400 आतंकवादियों को मार गिराया है और कई आतंकियों को पकड़ लिया है। इजराइली सेना ने गाजा में 426 ठिकानों पर हमले किए और बड़े-बड़े विस्फोटों से कई रिहायशी इमारतें ढेर कर दीं। इजरायल ने हमास के खिलाफ अपने टैंक भी उतार दिए हैं। ये टैंक दक्षिणी इलाकों में तैनात किए गए हैं।



