देहरादून: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एसजीआरआर पब्लिक स्कूल रेसकोर्स के छात्र-छात्राओं ने रेलवे स्टेशन से लेकर मसूरी बस स्टैंड तक श्रमदान किया। साथ ही, लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया।रविवार को अभियान का शुभारंभ विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, महापौर सुनील उनियाला गामा और सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि स्वच्छता एक दिन का काम नहीं है। स्वच्छता मिशन को हम सभी को जीवन में उतारकर अपनी-अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के साथ स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाई। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल प्रतिभा अत्री, अध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। उधर, माउंट लिट्रा जी स्कूल की ओर से आईएसबीटी के महाराणा प्रताप पार्क में स्वच्छता अभियान चलाते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी केा स्वच्छांजलि अर्पित की। अभियान में 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राएं, शिक्षक अश्वनी भट्ट, गजेंद्र चौहान, डॉ. रति शर्मा, प्रियंका सिंह आदि शामिल रहे।