
-शनिवार से शुरू हुए क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले
देहरादून: उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आईटीएफ वर्ल्ड जूनियर्स जे 60 टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 16 से 23 मार्च तक किया जा रहा है। टूर्नामेंट में विभिन्न देशों के 111 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
शनिवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में टूर्नामेंट डायरेक्टर दिनेश नागपाल ने बताया कि टूर्नामेंट अंडर-18 वर्ग में आयोजित हो रहा है। टूर्नामेंट के अमेरिका, कजाकिस्तान, रशिया, जापान, कनाडा, भारत, अर्मेनिया, यूक्रेन, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, फ्रांस, मेक्सिको आदि देशों के बालक-बालिका खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। शांति टेनिस एकेडमी में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में दो दिन क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। 18 मार्च से मैन राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। बालिका वर्ग में जापान की रियोको को शीर्ष वरीयता दी गयी है। अमेरिका की प्रियंका राणा को दूसरी वरीयता मिली है। बालक वर्ग में भारत के अर्जुन पंडित को शीर्ष वरीयता और जापान के ह्यू कवानीशि को दूसरी वरीयता दी गई है। उत्तराखंड से वर्चस्व सिद्ध और दीया चौधरी व जय कपूर भी भारत की चुनौती पेश करेगी। इस दौरान एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजीव नेगी, लोकेश चुघ, उत्कर्ष भारद्वाज, रमेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

