
देहरादून। राज्य स्तरीय आमंत्रण बालक अंडर-18 6ए साइड हॉकी प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने देहरादून रेड को हराकर खिताब जीता।
पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में बुधवार को सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में देहरादून रेड ने चंपावत को 5-3 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने हरिद्वार को 5-3 से शिकस्त दी। इसके बाद खेले गए फाइनल में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने देहरादून रेड को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मो. अनवर खान व विशिष्ट अतिथि तुलाज इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल रमन कौशल ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी रविंद्र भंडारी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सीबी थापा, सहायक प्रशिक्षक अमित कटारिया, संदीप डुकलान, विजय पाल, महेश्वर नेगी, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

