
देहरादून। 10वीं इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता देहरादून के 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए खूब पदक बटोरे।
रोशनाबाद, हरिद्वार स्थित सेंट थॉमस एकेडमी में प्रतियोगिता का आयोजन हरिद्वार जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ने किया।जिसमें प्रदेश भर से लगभग 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

देहरादून जिले से क्रप्टो स्केट्स वर्ल्ड, यूनिवर्सल स्केटिंग एकेडमी व वेंटेज हॉल गर्ल्स स्कूल से लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ब्वॉयज एडजेस्टेबल कैटेगरी में अंडर-5 आयु वर्ग में विवान शर्मा व बालिका वर्ग में अन्विषा ने स्वर्ण पदक जीता। ब्वॉयज इनलाइन कैटेगरी में अंडर-13 आयु वर्ग में सिद्धांत गैरोला ने रजत पदक हासिल किया। गर्ल्स क्वाड कैटेगरी में अंडर-7 आयु वर्ग में हीरत भारद्वाज, अंडर-9 वर्ग में पाविका शर्मा और अंडर-17 वर्ग में मीनल अरोड़ा ने स्वर्ण पदक जीता। गर्ल्स इनलाइन कैटेगरी में अंडर-7 आयु वर्ग में रेबेका नेगी ने प्रथम, इवांका त्रिपाठी ने द्वितीय, अंडर-13 वर्ग में आरना पांडेय ने द्वितीय, अंडर-17 वर्ग में अपूर्वा रावत ने प्रथम व जोया शाह ने द्वितीय और 17 प्लस आयु वर्ग में शालू कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। समापन पर मुख्य अतिथि कार्तिक पाल ने पुरस्कार वितरित किए।


