देहरादून। अंतर विभागीय सचिवालय कप क्रिकेट टूर्नामेंट में फूड यूनाइटेड, आबकारी विभाग, स्टेट टैक्स हेडक्वार्टर, टेक्निकल एजुकेशन ने अपने-अपने मैच जीते।
शुक्रवार को अश्मित क्रिकेट ग्राउंड, दूधली में पहला मैच फूड यूनाइटेड व सहकारिता विभाग के बीच खेला गया। फूड यूनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। मनीष नेगी ने 53 रन बनाए। जवाब में सहकारिता विभाग की टीम 77 रन पर ऑल आउट हो गई। मनीष नेगी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरा मैच ग्रामीण निर्माण विभाग और आबकारी विभाग के बीच खेला गया। ग्रामीण निर्माण विभाग ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। जवाब मे आबकारी विभाग ने 18 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।मैन ऑफ द मैच अंकित को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया।
महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच स्टेट टैक्स हेडक्वार्टर व ग्राम्य विकास के बीच खेला गया। स्टेट टैक्स हेडक्वार्टर ने पहले खेलते हुए 110 रन बनाए। जवाब में ग्राम्य विकास की टीम 96 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच दीपेंद्र बहुगुणा को दिया गया। दूसरा मैच यूटीसीसी और टेक्निकल एजुकेशन के बीच खेला गया। यूटीसीसी ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 84 रन बनाए। जवाब में टेक्निकल एजुकेशन की टीम ने आठ ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच सुमित को 45 रन के लिए दिया गया।