
देहरादून। अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सचिवालय डेंजर ने पैंथर्स को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे मैच में सचिवालय वॉरियर्स ने ईगल्स को सात विकेट से हराया।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड में बुधवार को सचिवालय पैंथर्स और सचिवालय डेंजर के बीच पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। सचिवालय पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 115 रन बनाए। संजय ने 24 और अंकुश ने 18 रन का योगदान दिया। डेंजर के लिए राकेश जोशी और फाजिल ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में सचिवालय डेंजर ने 16.4 ओवर में सात विकेट खोकर 116 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। उमराव गुसाईं ने 33 और मनोज भट्ट ने 21 रन की पारी खेली। पैंथर्स के लिए अंकुश ने तीन विकेट हासिल किए। राकेश जोशी को मैन ऑफ द मैच और अंकुश को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच सचिवालय ईगल्स और वॉरियर्स के बीच खेला गया। ईगल्स ने पहले खेलते हुए 16.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 80 रन बनाए। पुष्पेंद्र ने 16 और राकेश ने 15 रन बनाए। सचिवालय वॉरियर्स के जितेंद्र ने तीन और अजीत ने दो विकेट चटकाए। 81 रन के लक्ष्य को वॉरियर्स ने 8.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जितेंद्र ने सर्वाधिक 24 और मनवर ने 20 रन बनाए। ईगल्स के तेजपाल ने दो विकेट हासिल किए। जितेंद्र सिंह को मैन ऑफ द मैच और तेजपाल को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया।

