
देहरादून। उत्तरांचल हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में देहरादून ने उत्तराखंड पुलिस को हराकर खिताब कब्जाया।
मिनी स्टेडियम, ननूरखेड़ा में चल रही प्रतियोगिता में रविवार को हार्ड लाइन व फाइनल मैच खेला गया। हार्डलाइन मैच में उधम सिंह नगर ने पिथौरागढ़ को 27- 16 से पराजित करके तृतीय स्थान हासिल किया। फाइनल मैच उत्तराखंड पुलिस और देहरादून के मध्य खेला गया। इस मैच में देहरादून ने उत्तराखंड पुलिस को 32- 29 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिद्वार प्रमोद पांडे, एसोसिएशन के सचिव रामाशंकर, उपाध्यक्ष विनोद काला, भारतभूषण ने सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर एसोसिएशन सह सचिव विनोद ममगाईं, कोषाध्यक्ष अश्वनी भट्ट, पूर्व हैंडबॉल खिलाड़ी गजेंद्र रावत, सचिन शर्मा, आरजे प्रदीप, जगदीश, अरुण तोमर, सोहन बिष्ट, विक्रम पडियार, श्रीकांत बडोनी, शिवम सेन आदि मौजूद रहे।

