देहरादूनस्पोर्ट्स

राजदेव ने पुरुष और अदिति ने महिला एकल वर्ग का जीता खिताब

– जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ समापनदे

हरादून। जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में राजदेव तोमर ने पुरुष और अदिति शर्मा ने महिला एकल वर्ग का खिताब कब्जाया।

बहुद्देशीय क्रीड़ा हॉल परेड ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में बुधवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। महिला एकल वर्ग में अदिति शर्मा ने नमिता शाह को 21-15, 13-21 व 21-15 से हराकर खिताब जीता। पुरुष एकल वर्ग में राजदेव तोमर ने शौर्य अग्रवाल को 21-13 व 21-9 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। मिश्रित युगल वर्ग में अक्षत चंदेल व दिव्यांशी ने फरदीन व हरलीन की जोड़ी को 21-19 व 21-16 से हराकर खिताब कब्जाया। बालक अंडर-19 एकल वर्ग में शौर्य अग्रवाल ने प्रशांत राणा को 14-21, 21-6, 21-10 से हराकर खिताब जीता। बालिका वर्ग में वर्णिका बधानी ने रेशमा बिष्ट को 21-4 व 21-8 से शिकस्त देकर खिताब हासिल किया। बालक अंडर-19 युगल वर्ग में अभय रावत व यशोधन ने रुद्राक्ष अग्रवाल व शशांक की जोड़ी को 16-21, 21-17 व 21-19 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बालक अंडर-17 एकल वर्ग में शशांक राणा ने देव ध्यानी को 13-21, 21-16 व 21-17 से हराकर खिताब जीता। बालिका एकल वर्ग में सानवी सोलंकी ने मेघा कोरंगा को 21-17 व 21-15 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया। बालक युगल वर्गवमे अभिनव कंडारी व शौर्य अग्रवाल ने देव ध्यानी व स्वर्णिम की जोड़ी को 21-6, 18-21 व 21-13 से हराकर खिताब जीता। पुरुष युगल वर्ग में अभिनव कंडारी व शौर्य अग्रवाल ने अमन नेगी व अनुज बड़थ्वाल की जोड़ी को 21- 14 व 21- 18 से हराकर खिताब कब्जाया। इसके अलावा अंडर-11 एकल वर्ग में रिमोन रावत व आन्या प्रजापति, बालक युगल वर्ग में शिवांश लोहान व विहान तिवारी की जोड़ी, बालक अंडर-13 एकल वर्ग देवांश गुनियाल और युगल वर्ग में आश्रय अग्रवाल व देवांश गुनियाल की जोड़ी, बालिका अंडर-15 एकल वर्ग में सानवी सोलंकी और बालक युगल वर्ग में अदम्य चमोली व यशपाल की जोड़ी ने खिताब जीता।

समापन पर मुख्य अतिथि आईजी आईटीबीपी संजय गुंज्याल ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय शटलर एसके पटेट, पुनीता नागलिया, मयंक ध्यानी, पन्ना लाल शुक्ल, मनीष थपलियाल, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नवनीत सेठी, दिनेश शर्मा, वीके मिश्रा, पीएस श्रीवास्तव, देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसायटी के सचिव गौरव गुलेरी, कोषाध्यक्ष सतेंद्र नेगी, चीफ रेफरी अनुज नेगी, प्रवीण सिमल्टी, डीएम लखेड़ा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button