देहरादूनस्पोर्ट्स

न्यू एरा एकेडमी, डीपीएस वा एसजीआरआर मिशन की शानदार जीत

देहरादून। द्वितीय मास्टर्स कप इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप में न्यू एरा एकेडमी, देहरा पब्लिक स्कूल, एसजीआरआर मिशन व ब्रेन डिस्कवरी स्कूल ने अपने- अपने मैच जीते।

बुधवार को जीएसआर एकेडमी में न्यू एरा एकेडमी व माउंट फोर्ट एकेडमी के बीच पहला मैच खेला गया । न्यू एरा एकेडमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 342 रन बनाए । सृजन रावत ने 166 व अभिनव पंवार ने 113 रन की शतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माउंट फोर्ट एकेडमी की टीम 19 ओवर में मात्र 53 रन पर ढेर हो गई। न्यू एरा एकेडमी के एरोन चंद ने91 व वासु चौहान ने 51 रन इंटर स्कूल क्रिकेट बनाए । लक्ष्य का पीछा करने चैंपियनशिप उतरी दून वैली पब्लिक स्कूल तीन विकेट चटकाए। रामराज क्रिकेट एकेडमी में खेले गए मैच में देहरा पब्लिक स्कूल ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 179 रन बनाए। दीपांशु ने की टीम 19.1 ओवर में 151 रन बनाकर आउट हो गई। आदित्य नौटियाल ने सर्वाधिक 43 रन का बनाए। देहरा पब्लिक स्कूल अंनजय सेमवाल ने ने तीन व दीपक अवस्थी ने दो विकेट झटके। इसके अलावा एसजीआरआर मिशन ने आर्केडिया स्कूल को आठ विकेट और ब्रेन डिस्कवरी स्कूल माउंट लिट्रा जी स्कूल को हराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button